जमुई, मई 14 -- खैरा । निज संवाददाता खैरा सोनो मुख्य मार्ग पर स्थित सिंगारी टॉड के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के मोहलिया टॉड गांव निवासी 20 वर्षीय विलियम बेसरा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, विलियम बेसरा सरकारी शिक्षक के पद पर जॉइनिंग के लिए चंद्रमंडी से जमुई जा रहा था। इसी दौरान खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारी टॉड के पास तेज रफ्तार में ऊख वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क किनारे गंभीर अवस्था में गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत खैरा थाना को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक को खैरा अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज...