प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के महराजपुर गोदाम गांव निवासी पुत्तन सरोज के 18 वर्षीय बेटे मोहित सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। 28 जुलाई शाम करीब पांच बजे डीजे के साथ बाबा हौदेश्वरनाथ धाम से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गोपालगंज गांव के पास पहुंचा, कुछ लोग हॉकी लिए खड़े थे। उसे रोककर गालियां देते हुए हॉकी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने घायल का इलाज कराने के बाद पीड़ित मोहित की तहरीर पर रोहन, अंकित, आर्यन सरोज निवासी डीहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...