गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- मरदह। स्थानीय थाना के गोविंदपुर कछुहरा गांव निवासी डीजे संचालक एवं पिकअप चालक अमरजीत राजभर को डीजे लेकर जाते वक्त रास्ते में गोविन्दपुर मठिया चट्टी के पास हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर लात-घुसों से मारकर घायल कर दिया। अमरजीत राजभर की तहरीर पर मरदह पुलिस ने हमलावर गोविंदपुर मठिया गांव निवासी किशन कुमार,आदित्य कुमार,रविंदर कुमार के खिलाफ मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। अमरजीत ने बताया मारपीट करने वाला किशन कुमार उसके डीजे पर काम करता था। उसकी एक हजार रुपये मजदूरी बाकी है। वह 28 नम्बर को मजदूरी मांग रहा था तो लगन से लौट कर मजदूरी देने की बात कही थी। इस पर वह धमकी देते हुए चला गया था। जब पिकअप से डीजे लेकर बारात में जा रहा था। तब अपने साथियों सहित मठिया चट्टी पर रोककर मारपीट की। पुलिस...