सहरसा, जनवरी 20 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। सोमवार को बैजनाथपुर थाना एवं सौरबाजार थाना परिसर में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रशिक्षु डीएसपी सह सौर बाजार थानाध्यक्ष खालिद हयात ने उपस्थित लोगों से अपील की कि विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग न किया जाए तथा किसी भी प्रकार के अश्लील गीत न बजाए जाएं। उन्होंने सभी पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने का निर्देश दिया। वहीं बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमित रंजन ने कहा कि सरस्वती पूजा भक्ति और सौहार्द के वातावरण में मनाई जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप प्रमुख धीरेंद्र यादव, मो मुस्तकीम, शिवशंकर शाह, भूपेंद्र प्रसाद याद...