सहरसा, मार्च 8 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। लक्षमिनियां गांव में डीजे वाहन की चपेट में आने से एक पच्चीस वर्षीय युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि लक्षमिनियां गांव में एक लड़की की शादी थी। शादी में आये डीजे गाड़ी के पास कुछ युवक जमा होकर डांस कर रहे थे। गुरुवार देर रात जब डीजे अपना गाड़ी लेकर वहां से निकल रहा था उसी समय लक्ष्मीनिया गांव निवासी हीरा यादव का पुत्र टुनटुन यादव उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। देर रात हुये इस तरह की घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की जानकारी बिहरा थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार सहित मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि वह ...