लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, हि.प्र.। अमहरा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में सरस्वती माता प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे वाहन से दबकर बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान किशनपुर गांव निवासी चुनचुन यादव की 8 वर्षीय पुत्री अनोखी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजन पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया था। उसके बाद परिजन बच्ची की शव का बिना पोस्टमार्टम कराए वापस लेकर चले गए। बच्ची की मौत से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल जबकि गांव में सरस्वती पूजा का उत्सवी माहौल मातम में बदल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...