चतरा, मई 6 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रतापुर मुख्य मार्ग स्थित बलुरी गांव के समीप मंगलवार को डीजे गाड़ी के चपेट में आने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची भोंदल गांव के मनोज यादव की 6 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी है। परिजनों के सहयोग से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से पैर जख्मी हो जाने के कारण बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान हंटरगंज की ओर से प्रतापुर की ओर जा रहे डीजे गाड़ी ने अपने चपेट में ले लिया। जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं चालक डीजे वाहन लेकर फरार हो गया। घायल बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुरी की कक्षा एक की छात्रा है। स्कूल बंद होने के बाद वह अपने घर ...