अररिया, मई 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा कुआड़ी मुख्य सड़क में सोमवार की सुबह डाढ़ापीपर के निकट डीजे वाहन की चपेट में आने से 26 वर्षीय बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना मिलते ही कुआड़ी थानेदार रौशन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर गंभीर रुप से घायल युवक को कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। गंभीर रुप से घायल युवक कुआड़ी पंचायत के असराहा पीरगंज वार्ड संख्या तीन निवासी सुनिल राम पिता उमेश राम बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि सुनिल कटिहार में एक निजी बैंक में काम करता है। दो दिन पूर्व वह घर आया था। सोमवार की सुबह वे ड्यूटी पर कटिहार जा रहा था कि रास्ते में डाढ़ापीपर के निकट कुर्साकांटा...