आजमगढ़, मई 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव के आंबेडकर मोड़ के पास रविवार की रात डीजे वाहन और कार में टक्कर हो गई। विरोध करने पर डीजे सवार लोगों ने कार सवारों को मारपीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि उनके दो मोबाइल और चेन लूट कर फरार हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। गंभीरपुर निवासी बीडीसी सदस्य संतोष यादव की बहन के घर रविवार को लोग चौथ लेकर गए थे। रात करीब बारह बजे कार से लौट रहे थे। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में आंबेडकर मोड़ के पास कार और डीजे वाहन में टक्कर हो गई। इसके बाद डीजे वाहन के साथ रहे 10-12 लोगों ने कार सवार लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इससे कार सवार 32 वर्षीय रामअवतार यादव, 35 वर्षीय शिवकुमार यादव, 34 वर्षीय बीडीसी सदस्य संतोष यादव, 30 वर्षीय राम प्रसाद यादव और 30 वर्षीय...