आरा, जनवरी 23 -- पीरो, संवाद सूत्र। बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर डीजे लेकर लौट रही एक पिकअप पलट गई। हादसे में पिकअप सवार आधा दर्जन किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। जख्मी रजनीश कुमार, आकाश कुमार, अनूप कुमार, रवि किशन और अमन कुमार प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो से बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जगदीशपुर पाठक गांव के ये बच्चे सरस्वती पूजा के लिए डीजे बुक करने और उसे लाने के लिए जगदीशपुर के तेंदुनी गांव गए थे। वापस लौटने के दौरान जितौरा बाजार के पास चालक ने संतुलन खो दिया और पिकअप पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...