प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। खुल्दाबाग थाना क्षेत्र में डीजे के विवाद में आरोपियों ने पड़ोसी से गाली गलौच करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर खुल्दाबाग पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया हुआ है। करबला निवासी विनीता देवी ने पुलिस को बताया कि 15 मई की रात में उनके पड़ोसी के घर पार्टी चल रही थी। इस दौरान डीजे में बज रहे गाने को लेकर विवाद कर लिया। आरोप है कि सनी, अनूप और राजेंद्र ने मेरे बेटे और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...