शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- कलान। अटेना घाट से जल लेकर डीजे के साथ पटना देवकली मंदिर जा रहे लोगों को गांव के दबंगों ने डीजे बजाने से रोक दिया। भुन्नीखेड़ा निवासी कृष्णा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रात 11 बजे उसका नाती ध्रुव आदि डीजे के साथ जलाभिषेक को जा रहे थे। तभी कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए और डीजे बंद करने को कहने लगे। महिलाओं के आने पर उनके साथ भी हाथापाई की गई। विरोध करने पर मारपीट की गई। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...