गढ़वा, जून 30 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को लेकर बरडीहा थाना परिसर में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि जुलूस के दौरान कोई भी ऐसा भड़काऊ नारे या गाने नहीं बजनी चाहिए जिससे दूसरे समुदाय को कष्ट हो। किसी भी असामाजिक तत्वों की सूचना मिलने पर तुरंत थाना को सूचना दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कानून हाथ में नहीं लेना है। मुहर्रम शहादत का पर्व है। सभी भाईचारगी के साथ पर्व को मिलजुल कर मनाएं। थाना प्रभारी ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार डीजे किसी भी सूरत में नहीं बजाना है। उसके बाद भी बजाए जाने पर संबंधित लोगों पर केस दर्ज किया ...