भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर। तेज आवाज में डीजे बजाने पर बरारी पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने डीजे को जब्त कर लिया है। बरारी थानेदार बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की गयी है। बड़ी खंजरपुर इलाके के कटहलबाड़ी मोहल्ले में देर रात तेज आवाज में संगीत बजाने पर केस कर डीजे को जब्त कर लिया गया। बरारी पुलिस ने अपने बयान पर मकान मालिक किशुन चौधरी के साथ डीजे संचालक रोहित कुमार को नामजद आरोपी बनाया है। घटना शुक्रवार देर रात की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...