श्रावस्ती, जून 8 -- श्रावस्ती। शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। गिलौला थाना क्षेत्र के माजरे गांव निवासी शिवराम के पुत्र की शनिवार को शादी थी। जिसमें खेवनाए गांव का डीजे बुक था। बारात रवानगी की तैयारी के दौरान डीजे वाला डीजे बजा रहा था जो गांव निवासी राजेन्द्र के घर के सामने खड़ा था। इस पर राजेन्द्र ने डीजे वाले को उसके घर के सामने से डीजे हटाने को कहा। इसी बाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और ईंट पत्थर चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से राजेन्द्र (29), कुसमा (30) व रेखा (24) तथा दूसरे पक्ष से धर्मेन्द्र (25) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया। रेखा की हालत गंभीर देखते हुए प्राथ्मिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दि...