कानपुर, दिसम्बर 9 -- चकेरी। चकेरी के कच्ची बस्ती में डीजे बजाने के विवाद में आरोपितों ने युवक को मारापीटा। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी कच्ची बस्ती निवासी रहीस के अनुसार बीती सात दिसंबर को वह इलाके के सत्यम के बर्थडे पार्टी में गये थे। जहां पर डीजे बंद करने को लेकर उनका विवाद इलाके के ही जीवन, अजय और विजय के साथ हो गया। आरोपितों ने उन्हें गालियां दी तो विरोध किया। आरोपितों ने उन्हें मारापीटा और धमकाया। चकेरी थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...