मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- तुरकौलिया । तुरकौलिया बोरिंग चौक पर दुर्गा पूजा के दौरान हो रही सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंअश्लील गाने पर डांस व डीजे बजाने की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की देर रात करवाई की है। पुलिस ने डीजे साउंड को जप्त कर थाना ले गयी। इस दौरान मंच पर अश्लीलता का प्रदर्शन कर रहे लोगों को कड़ी डांट फटकार भी मिली। पुलिस के पहुंचते ही दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भाग खडे हुए। उक्त कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के खेसारी टू के मण्डली के द्वारा किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि अश्लील गाने पर महिला पुरुष कलाकार के द्वारा डांस किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर छापेमारी कर डीजे को जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि मामले मे एफआईआर दर्ज कर करवाई की जा रही है। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। अश्लीलता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

हिंदी हिन्...