हाजीपुर, जुलाई 13 -- लालगंज। संवाद सूत्र बीते 08 जुलाई को लालगंज में तीजा के मौके पर निकाले गए जुलूस में डीजे बजवाने वाले 11 अखाड़ा के खालीफाओ पर एसडीपीओ लालगंज सदर 02 गोपाल मंडल के निर्देश पर लालगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। मुहर्रम और तीजा के पहले हुए शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया था। जिस पर सबने सहमति भी जताई थी। बावजूद इसके तीजा को लेकर निकाले गए सभी अखाड़ा के जुलूस में हाई डिस्बल के कई कई डीजे बांधे गए थे। जिसे लेकर न सिर्फ प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन किया गया। बल्कि डीजे के कारण आम नागरिकों को भी काफी कठिनाई हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...