शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- अल्हागंज। बेबर-पीलीभीत राजमार्ग पर रविवार सुबह डीजे लोडेड पिकअप और ट्रक की जोरदार साइड भिड़ंत में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया, वहीं पिकअप की डाला बॉडी फट गई। हादसा सुबह करीब छह बजे एनएच-730सी पर सीपी डेयरी के पास हुआ। पिकअप खीरी के तुमड़िया गांव से शादी समारोह से लौट रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप में लदा डीजे उपकरण हाईवे पर बिखर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। डीजे मालिक रवि कुमार, निवासी नगला वील (मैनपुरी) ने करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान की बात कही। हादसे में वह और साथी भगवान दास बाल-बाल बच गए, जबकि पिकअप चालक पवन मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक एटा निवासी जुबैर गंभीर घायल हुआ। पुलिस ने उसे सीएचसी भेजा, जहां से हालत नाजुक होने पर फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...