मधुबनी, अगस्त 14 -- बासोपट्टी,निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना में बुधवार को थानाध्यक्ष विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार, सीओ पूजा कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विचार विमर्श किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस विभिन्न पूजा स्थलों पर तैनात रहेगी। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। साथ ही अश्लील गाने बजाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। सभी लोगों से शांतिपूर्वक पूजा पाठ करने की अपील की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्रो में करीब 10 स्थानों पर पूजा पाठ करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है। कृष्णाष्टमी पूजा को ल...