बस्ती, मार्च 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज पुलिस ने बरात में डीजे में डांस करने की बात को लेकर बवाल हो गया। गांव के ही एक शख्स ने अपने साथियों के साथ बरातियों के साथ मारपीट की। लालगंज पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में आठ नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी थाने के चकिया पलहिया निवासी रामजीत ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत एक मार्च को उनके बेटे विजेन्द्र की शादी थी। बरात निकाल रही थी। बरात अभी इस्मालपुर टोला पलहिया के पास पहुंची ही थी कि शाम करीब पौने सात बजे आरोपी डॉक्टर पुत्र बबुल्लाह बरात में बज रहे डीजे में घुसकर नाचने लगा। घर की महिलाओं ने ऐसा करने से मना किया तो डॉक्टर अपने साथ गांव के इरशाद, सलाउद्दीन, कैफ, शहीद, बब्लू, कैफ, सद्दाम और चार-पांच अन्य लोगों को लेकर आ गया। आरोप है कि लाठी-डंडे व हथ...