फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- डीजे पर डांस के दौरान एक युवक के साथ दबंगों ने हाथापाई कर डाली। युवक ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे और उसके तीन दांतों को तोड़ दिया। आरोपी अब जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। थाना मक्खनपुर में सत्यदेव पुत्र हरी सिंह निवासी बरियारमऊ ने मुकदमा दर्ज कराया है कि गांव में भागवत चल रही है। इसमें डांस को लेकर अनीता देवी पत्नी रामनिवास, गुमान सिंह पुत्र रामनिवास, नीरज और संजय पुत्रगण रामनिवास निवासी बरियारमऊ ने उसके भाई दिनेश के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब दिनेश ने गालीगलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगे। आरोपियों ने उसके भाई के तीन दांतों को तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...