बिजनौर, अप्रैल 17 -- क्षेत्र के गांव रतनगढ़ में डीजे पर हुए विवाद को लेकर चार युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। मंगलवार को रतनगढ़ निवासी प्रमोद कुमार पुत्र गंगाजली ने रिपार्ट लिखायी कि 14 अप्रैल की शाम को एक फंक्शन में डीजे पर नाचते हुए उसके पुत्र गगन के साथ सौरभ पुत्र सुभाष कि कहासुनी हो गई। वहां खड़े कुछ व्यक्तियों ने बीच बचाव करा दिया, लेकिन गगन वापस जाते समय रास्ते में प्रधान के घर के पास सौरभ कुमार, गौरव कुमार दिपांशु कुमार पुत्रगण सुभाष कुमार व शिवकुमार पुत्र मेघराज सिंह निवासीगण रतनगढ़ ने गगन के साथ गाली गलोंज व लाठी, डंडों से मारपीट की। बचाव में वादी के पुत्रगण सजन, सारून व पौत्र सुमिल पुत्र तेजपाल को भी घायल कर दिया। बचाव में लोगों को आते देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...