सहारनपुर, नवम्बर 3 -- कस्बे के एक पैलेस में आयोजित शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दो बाराती समूहों में जमकर झगड़ा हो गया। मारपीट में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद थाना क्षेत्र से आए अनिल की बारात में बैंड और डीजे पर थिरकते हुए कुछ युवाओं के बीच पहले हल्की बहस हुई, जिसे बुजुर्ग बारातियों ने शांत करा दिया। लेकिन बाद में डीजे पर नाचने को लेकर दोनों समूहों में फिर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलते। मारपीट के दौरान एक पक्ष के चार तथा दूसरे पक्ष के दो युवक घायल हुए। घायलों का सीएचसी फतेहपुर में प्राथमिक उपचार किया गया और दो गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया। थाना अध्यक्ष फतेहपुर विनय शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने के बा...