प्रयागराज, फरवरी 22 -- बारात घर में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। इसमें युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। मुट्ठीगंज निवासी सुनीता केसरवानी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि एक बारात घर में डीजे पर डांस करने के दौरान बेटे हैप्पी केसरवानी के साथ आयूष, प्रतीक चौरसिया व अन्य लोगों ने बेरहमी से पीटा। उसका सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। मुट्ठीगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...