संभल, अप्रैल 21 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर सूरानगला गांव में डीजे पर डांस करते समय बारातियों का गांव के लोगों से विवाद हो गया। जमकर मारपीट के बाद पथराव हुआ, जिसमें दूल्हे के भाई व बहनोई समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। बारात मुरादाबाद जिले में बिलारी क्षेत्र के कलीजपुर गांव से आई थी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और शादी की रस्मों को पूरा कराया। थानाक्षेत्र के शहबाजपुरा सूरानगला गांव निवासी धर्मवीर की बेटी शशि की रविवार शाम करीब 4 बजे गांव पहुंची। बारात चढ़त के दौरान डीजे पर बारातियों के साथ गांव के लोग भी डांस कर रहे थे। डांस करते समय गांव के लोगों का डीजे पर डांस कर रहे बारातियों से विवाद हो गया। गांव के लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट कर दी। विवाद बढ़ा तो पथराव भी किया गया। मारपीट पथराव में दू...