बिजनौर, अप्रैल 15 -- डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली शहर की बेगावाला चौकी के गांव बादशाहपुर में 13 अप्रैल को शादी समारोह था। गांव निवासी जुनैद पुत्र यमली खान शादी में शामिल होने गया था। शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर गांव के ही रहने वाले शराफत, शौकत, आदि लोगों से जुनैदी का विवाद हो गया था। आरोप है कि शराफत पक्ष ने इकटटा होकर जुनैद जमकर मारपीट पीटा था। अन्य गांव वालों ने समझाकर दोनों पक्षों को शांत कर दिया था। इसी रंजिश के चलते 14 अप्रैल को देर शाम एक बार फिर से शराफत, शौकत, मतलूब व अमजद आदि ने जुनैद के घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की। आरोपी है कि हमलावरों ने जुनैद के पिता यमली खां पुत्र मौ. हनीफ, दर...