दरभंगा, अगस्त 9 -- लहेरियासराय। राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान एवं 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र ने शुक्रवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि कचहरियों में लंबित मामलों को मध्यस्थता एवं लोक अदालत के जरिए निपटाने के लिए पक्षकारों को प्रेरित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि बंटवारे संबंधी मामलों को मध्यस्थता के लिए भेजें ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...