सुल्तानपुर, मई 17 -- कादीपुर। कोतवाली क्षेत्र के टैनी हसनपुर गांव के सूबेदार निषाद के घर बुधवार की देर शाम बहुभोज का कार्यक्रम था। जिसमें डीजे चल रहा था। रात 10 बजे डीजे बंद करा दिया गया। आरोप है कि तभी विपक्षीगण सूबेदार निषाद के घर आए और डीजे चलवाने की जिद करने लगे। उनकी भाभी अनीता ने मना किया तो उन्हें धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया। मौके पर पहुंचे सूबेदार ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी विपक्षियों ने गाली दी और घर में घुसकर लाठी डंडे से मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गांव के ही बनवारी लाल, सुभाष एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...