बदायूं, फरवरी 28 -- दातागंज कोतवाली इलाके के गांव अंधरऊ में तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया गया। गांव के रहने वाले रमेश ने शिकायत दर्ज कराई कि 26 फरवरी की रात डीजे की आवाज कम करने के लिए कहने पर महेंद्र पाल, उसके भाई सुरेंद्र और उनकी पत्नियों ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि महेंद्र ने रमेश की पत्नी के पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अन्य पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...