बगहा, नवम्बर 20 -- नौतन, एक संवाददाता। विधायक नारायण प्रसाद के मंत्री पद का शपथग्रहण होते ही गांव में खुशी का माहौल बन गया। वहीं विधायक सह मंत्री के छोटे बेटे निखिल कुमार उर्फ मुन्ना कुमार ने गाजे बाजे के साथ अपने निवास स्थान से लेकर कठैया बाजार होते हुए जगदीशपुर, पकड़िया,बैकुठवा गांव में भ्रमण करते हुए। लोगों को बधाई दिया। वहीं डीजे पर केवल मोदी नीतीश के जोड़ी हिट रही गाना बजा कर कार्यकताओं ने झुम उठें और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। ऐसा मौका आया कि समर्थक होली और दिवाली एक साथ मनाने लगे। कहीं पटाखे फूट रहे थे तो कहीं समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे। गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर नाचते-गाते हुए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...