हरिद्वार, जुलाई 17 -- सावन के रंग में रंगे शिवभक्तों ने गुरुवार को जब हरिद्वार से जल भरकर डीजे की धुनों के साथ कांवड़ उठाई, तो पूरा वातावरण 'बम बम भोले के नारों से गूंज उठा। श्रद्धा, ऊर्जा और अनुशासन से सजी यह कांवड़ यात्रा हरिद्वार की सड़कों पर देखते ही बन रही थी। गाइडलाइंस के अनुरूप, भक्तों ने डीजे युक्त कांवड़ यात्रा निकाली, जिसमें केवल भक्ति गीतों और भोले बाबा के भजनों का ही प्रयोग किया गया। गानों की धुनों पर झूमते और नाचते हुए शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कहीं डमरू की थाप थी, तो कहीं त्रिशूल और रुद्राक्ष से सजी कांवड़ें श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक बनकर आगे बढ़ रही थीं। हरिद्वार से जल लेकर लौटते इन शिवभक्तों ने न केवल अपनी आस्था का परिचय दिया, बल्कि प्रशासन की ओर से तय दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह पालन किया। डीजे की धुनों...