गंगापार, सितम्बर 3 -- गणेश चतुर्थी से गांव में रखी भगवान गणेश की प्रतिमा का सप्ताहभर पूजन कर आरती और भंडारे के बाद मंगलवार विसर्जित कर दी गई। बाबूगंज क्षेत्र के रामनाथपट्टी में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना के दिन से ग्रामीण भक्तों ने पूजा आरती के बाद सुबह शाम संकीर्तन कर क्षेत्र को भक्तिमय बना दिए है। मंगलवार मूर्ति विसर्जन की तैयारी हुई तो सैकड़ों की संख्या में भक्त एकत्रित होकर डीजे की धुन पर गणपति बप्पा मोरया बोल नाचते गाते अंदावा स्थित तालाब में विसर्जित कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...