संभल, मई 17 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सीओ अनुज चौधरी को ज्ञापन सौंपकर डीजे बेस व धड़कन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इससे काफी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि वक्त शादियों व जुलूसों में जो डीजे के बजाए जा रहे हैंद्व वह जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं। क्योंकि डीजे वाले बेस और धड़कन पूरा खोल देते हैं। जिससे दुकानों का सामान और पीओपी गिर जाती है। मकान में भी सामान गिर जाता है। बच्चे और वृद्धजनों का इसकी बेस और धडकन फुल होने से हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है। इससे मृत्यु होने का अंदेशा लगा रहता है। इस वक्त एक नया रिवाज चल रहा हैकि अब बैंड बाजे की जगह शादियों में बारात में डीजे बज रहा है। लोग जिस वक्त सो रहे होते हैं, तब यह लोग डीजे बजाते हुए निकलते हैं। जिससे अचानक आ...