बदायूं, जुलाई 27 -- सालारपुर। देर रात बदायूं बरेली हाईवे पर कछला से जल भरकर लौटते समय बारा पत्थर चौराहा के निकट दो डीजे के बीच मुकाबले के दौरान एक डीजे लदी डीसीएम खंती में उतर गई। जिससे कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया। मुकाबले के दौरान बदायूं-बरेली हाइवे पर जाम लग गया। अंश स्टार डीजे बरेली दूसरा न्यू अमर मेरठ वाला डीजे बदायूं बरेली हाइवे पर बारा पत्थर के समीप बराबर में खड़े करके कंपटीशन कर रहे थे। जहां अंश स्टार बरेली डीजे हाईवे से नीचे की ओर खाई में घुस गया। मुकाबल के दौरान बरेली बदायूं हाईवे पर जाम लग गया। तकरीबन आधा घंटा हाईवे पर जाम लगा रहा। इसकी सूचना बहारा पत्थर पर लगी पुलिस को हुई तब मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। दोनों डीजे वालों को समझा बुझाकर बरेली की ओर को रवाना किया। ज

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...