भागलपुर, मार्च 9 -- होलिका दहन और होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न किए जाने के लिए शनिवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए और पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना सहयोग देने का भरोसा दिया। बैठक में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, बीडीओ संजीव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी कार्यकर्ता सहित बुद्धिजीवी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने कहा, होली शांति और भाईचारा का पर्व है। हुड़दंग करने वाले और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे और अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ ने कहा, होली के मौके पर किसी तरह का हुड़दंग...