प्रयागराज, मार्च 17 -- सीआरपीएफ कैंप के स्थापना दिवस पर प्रयागराज में पहली बार 19 मार्च को भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दो दिन पूर्व पड़िला स्थित सीआरपीएफ परिसर में रविवार को परेड का रिहर्सल किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी सीआरपीएफ अनीश दयाल सिंह ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कोबरा, सीआरपीएफ की आतंकवाद निरोधी दस्ता, महिला विंग समेत अन्य विंग ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अत्याधुनिक असलहों से लैस कमांडो ने परेड में दिखाया कि कैसे आतंकियों को उन्होंने जरूरत पड़ने पर मिट्टी में मिलाया है।महानिदेशक सीआरपीएफ अनीश दयाल सिंह की उपस्थिति में भव्य परेड का आयोजन हुआ जिसमें सीआरपीएफ के विभिन्न सेक्टरों की आठ टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों तथा बटालियनों को ...