सुल्तानपुर, मार्च 11 -- सुलतानपुर। डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन का दौरा किया। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। वर्मा ने सभागार परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। फिर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीएस) पहुंचीं। यहां एडीजी पीटीएस अजय आनंद, एसपी कुंवर अनुपम सिंह और पीटीएस के एसपी बृजेश मिश्र ने स्वागत किया। डीजी ने पीटीएस परिसर में भी गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली।अभी डीजी वर्मा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस भर्ती की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगी। पुलिस लाइन मैदान और अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...