लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ। आलमबाग स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में डीजी जेल पीसी मीणा के नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षुओं ने योग किया। डीजी ने कहा कि योग जीवन में संतुलन, शांति और स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण माध्यम है। सभी से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और नियमित योगाभ्यास करें। जिससे शरीर और मन दोनों स्थिर रह सकें। आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य शिव कुमार श्रीवास्तव, निश्छल कोचर, सृष्टी त्रिपाठी एवं दीक्षा श्रीवास्तव ने सभी को योगाभ्यास कराया। प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक राम धनी, डीआईजी प्रदीप गुप्ता, सुभाष चन्द्र शाक्य, वरिष्ठ अधीक्षक शशिकान्त सिंह, अधिशासी अधिकारी शरेन्दु त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे। उधर, जिला जेल, आदर्श कारागार व नारी बंदी निकेतन में बंदियों ने योग किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...