बरेली, मई 29 -- डीजी इंफ्रा ग्रुप के तत्वाधान में श्री राम मूर्ति स्मारक क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बरेली कॉरपोरेट लीग में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच एक्सप्लोर इलेवन व डीजी इंफ्रा के बीच खेला गया। जिसे डीजी इंफ्रा ने छह विकेट से जीत लिया। एक्सप्लोर इलेवन की ओर से रविंद्र सिंह ने 2 विकेट लिए। डी जी इंफ़्रा के आदित्य मूर्ति को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच जारिया कलेशन व आरसीसी के मध्य खेला गया। इसमें जारिया कलेक्शन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और यह मैच 30 रनों से जीत लिया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति, चिस्ती कैटर्स से अशफाक चिस्ती, शशांक रस्तोगी, रियाज अफरीदी, शुभम कौशिक, अतुल यादव, जहीर उद्दीन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...