पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। डीजीसी से राय लेने के बाद सीएमओ डा.आलोक कुमार ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आरोपित संविदा कर्मी की फाइल को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को भेजी है। लगातार चल रही चर्चाओं और आरोप प्रत्यारोप के बाद गेंद डीएम के पाले में है। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत ठगी के आरोपों में घिरे संविदा कर्मी के मामले में डीजीसी से राय मांगी गई थी। यह राय डीजीसी सिविल की तरफ से आ गई है। पिछले दिनों बरेली में करेली सुदंर नगर निवासी रामगौरव ने सीएमओ व एसपी को दी शिकायत में संविदा कर्मी पर तमाम आरोप लगाए गए हैं। एक अन्य शिकायत सहायक शोध अधिकारी पियूष कुमार सिंह ने भी डीएम को दी हुई है। सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया डीजीसी से राय आने के बाद डीएम को फाइल भेज दी है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अध्ययन किया जा रहा है।

ह...