भागलपुर, मई 6 -- नवगछिया बाजार में रविवार की रात सरेआम दुकानदार विनय गुप्ता की हत्या के बाद आक्रोशित बाजार के व्यवसायियों ने सोमवार को दिनभर अपना दुकान बंद रखा। सोमवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में व्यवसायी घूम-घूम कर लोगों से बाजार बंद करने की अपील कर रहे थे। व्यवसायियों ने एक जुलूस भी निकाला जिसमें नवगछिया पुलिस के विरोध में नारे लगाए गए। इसके बाद व्यवसायियों ने एक जगह बैठकर अपनी-अपनी बातें रखी। सभी ने कहा कि बाजार में पुलिस गश्ती नहीं के बराबर है। कहीं भी पुलिस जवान नजर नहीं आते हैं। माले नेता गौरीशंकर ने थानेदार सहित नवगछिया पुलिस पर आरोप लगाया कहा, कोई बाजार देखने तक नहीं आता है। एक टाइगर मोबाइल और एक हवलदार के भरोसे नवगछिया बाजार चल रहा है, वे दोनों भी सिर्फ अपने स्वार्थ पूर्ति में लगे रहते हैं। व्यवसायियों की सुरक्षा से इनका कोई ले...