खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीजीपी बनकर खगड़िया एसपी राकेश कुमार के व्हाट्सएप मैसेज कर पैसे मांगने वाले वैशाली जिले के दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार साइबर अपराधी वैशाली जिले के बराटी थाना क्षेत्र के अजमतपुर वार्ड संख्या नौ के रहने वाले ब्रहमानंद ठाकुर के पुत्र मधुकांत कुमार व बैराटी थाना क्षेत्र के लारूई हुसैनाबाद के रहने वाले हेमंत कुमार पासवान के पुत्र निकिल उर्फ निखिल कुमार बताया जा रहा है। साइबर डीएसपी निशांत गौरव ने सोमवार को बताया कि गत 10 अक्टूबर को एसपी के सरकारी मोबाइल नंबर 9031828210 एक अज्ञात मोबाइल नंबर 8286663274 से व्हाटसएप पर डीजीपी विनय कुमार के नाम से मैसेज कर एकांउट व गूगल नंबर भेजा गया। जिसमें उस व्यक्ति ने पैसे की मांग की। इस संबंध में इंस्पेक्टर श्वेता भारती ने साइबर थाना मे...