चमोली, मई 1 -- चार धाम यात्रा की सुरक्षा और व्यवस्थित यात्रा पर सरकार और पुलिस का विशेष ध्यान है। 4 मई को बदरीनाथ कपाट खुलेंगे। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने और यात्रा तैयारियों का धरातलीय जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ और अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन (अपराध एवं कानून व्यवस्था ) ने गुरुवार को बदरीनाथ पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यात्रा सीजन के मद्देनजर बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। डी जी पीने बदरीनाथ में सभी महत्वपूर्ण स्थानों का पुलिस अधिकारियों के साथ गहनता से निरीक्षण किया।इस दौरान, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, संचार सुविधाओं, भीड़ नियंत्रण तंत्र और संपूर्ण यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई अन्य आव...