रांची, नवम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के विभिन्न जिलों से पुलिस मुख्यालय को पूर्व से प्राप्त लगभग 500 से 600 जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण एवं त्वरित समाधान को प्राथमिकता देते हुए प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा द्वारा एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष आईजी ऑपरेशन टी कंदसामी हैं, जबकि समिति के सदस्य सीआईडी संगठित अपराध आईजी असीम विक्रांत मिंज, आईजी मानवाधिकार क्रांति कुमार गड़िदेशी, डीआईजी कार्मिक सुरेन्द्र कुमार झा को बनाया गया है। डीजीपी तदाशा मिश्रा ने निर्देश दिया कि गठित समिति, आम नागरिकों के द्वारा प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उसका त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेगी, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...