मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बुधवार को अचानक शाम में जिले की पुलिस सड़क पर उतरी। वरीय पुलिस अधिकारी तक सघन जांच अभियान में शामिल हुए। सभी डीएसपी के नेतृत्व में मादक पदार्थ व शराब के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की तलाशी ली गई। जांच अभियान के निरीक्षण में एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी विद्या सागर और सिटी एसपी विश्वजीत दयाल भी रात तक सड़क पर भ्रमण करते रहे। इस दौरान रात में कई थानों पर ओडी ड्यूटी, संतरी ड्यूटी और गश्त का निरीक्षण किया गया। देर रात तक वायरलेस पर गश्ती दलों का लोकेशन लिया जाता रहा। लूटपाट, छिनतई और अपराध के चिह्नित हॉट स्पॉट पर विशेष रूप से चेकिंग की गई। इस दौरान एक दर्जन संदिग्धों को पकड़कर सत्यापन किया गया। एसएसपी ने बताया कि संध्या में वि...