बदायूं, मार्च 18 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव डिलौर निवासी ब्रजेश कुमार ने गांव के ही चार शराबियों पर रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया है। ब्रजेश कुमार ने बताया कि वह बाजार से डीजल लेकर गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में चार शराबियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट कर दी। शोर मचाने पर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। बृजेश कुमार ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...