भदोही, जुलाई 12 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के बाद वाहन स्वामी फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने गाड़ियों के नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार की शाम को चंदापुर पेट्रोल पंप पर कार से आए दो लोगों ने तीन जरीकेन में डीजल भरवाया और पैसा दिए बिना ही चले गए। सीसी कैमरा चेक करने के साथ ही पुलिस ने पंप मालिक की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गाड़ियों के नंबर के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...