फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थाने के सामने शनिवार शाम डीजल टैंकर में पीछे से आया ट्रक भिड़ गया। ट्रक का चालक व खलासी घायल हो गए। करीब एक घंटे तक केबिन में फंस तड़पता रहे खलासी की हालत ज्यादा गंभीर है। हादसे में टैंकर क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर डीजल हाईवे पर बह गया। ऐसे में तेल भरने को लेकर राहगीरों और ग्रामीणों की होड़ लग गई। दोनों तरफ हाईवे पर पांच किमी तक करीब दो घंटे यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड से टैंकर में फागिंग करा उसे एक किनारे कराया। अकबरपुर कानपुर देहात निवासी चालक ट्रक चालक 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र लीलाधर खलासी अजय निवासी कुछेछा हमीरपुर के साथ अकबरपुर स्थित जिओ प्लांट से डीजल भरकर सोनभद्र के रहपटगंज जा रहा था। टैंकर में 29 हजार लीटर डीजल भरा था। थरियां...