पाकुड़, अगस्त 4 -- पाकुड़। गुमानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन से डीजल चोरी मामले में रेलवे पुलिस ने कांड से जुड़े आखिरी अभियुक्त कोटालपोखर थाना क्षेत्र के चकपाड़ा निवासी मो. आलमगीर अली को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि अपराधियों के एक गिरोह ने गुमानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से लगभग 1900 लीटर डीजल की चोरी कर ली थी। इस घटना में कुल 15 अपराधी शामिल थे। इससे पहले आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी किए गए डीजल में से करीब 1600 लीटर से अधिक डीजल की भी बरामदगी कर ली थी। मो. आलमगीर अली इस कांड का आखिरी अभियुक्त था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ ने उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी के दौरान आईपीएफ संजय कुमार सिंह, एसआई पी.के. च...